8वीं की क्लास मे अटल बिहारी वाजपेयी को पढ़ना होगा, ‘कदम मिलाकर चलना होगा’

City Post Live - Desk

8वीं की क्लास मे अटल बिहारी वाजपेयी को पढ़ना होगा, ‘कदम मिलाकर चलना होगा’

सिटी पोस्ट लाइवः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ एक कुशल राजनेता थे बल्कि कुशल वक्ता और एक शानदार कवि भी थे इसलिए अपने कई दशक के राजनीतिक सफर में उन्होंने अपनी कविताओं को कार्यकर्ताओं में हौसला भरने और विरोधियों को जवाब देने के लिए भी इश्तेमाल किया। उनकी कविताएं आज भी खूब पंसद की जाती है। अब उनकी एक कविता 8 वीं की क्लास में पढ़ाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक नेशनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘कदम मिलाकार चलना होगा’ को 8वीं कक्षा की किताब में शामिल करने का निर्णय लिया है।

वाजपेयी के योगदान और उनकी उपलब्धियों को अमर रखने के लिए एसा किया गया है। आठवी कक्षा हिंदी की किताब वसंत में वायपेयी की कविता को शामिल किया गया है। इस किताब में रामधारी दिनेकर, हजारी प्रसाद द्विवेदी, सूर्यकांत त्रिपाठी श्निरालाहरिशंकर परसाई और इस्मत चुगताई जैसे प्रसिद्ध लेखकों के द्वारा लिखे गए निबंध, कविता और लघु कथाएं शामिल हैं। ये कविता देशवासियों से एक साथ चलने की अपील करती है। अभी तक ये नहीं बताया गया है कि किताब में वाजपेयी की कविता कब छपेगी।

Share This Article