शेखपुरा में जीतन राम मांझी का कार्यकर्तओं ने किया भव्य स्वागत, उपचुनाव में जीत का किया बड़ा दावा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज शेखपुरा पहुंचे. जहां, हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सिकंदरा हम पार्टी के विधायक प्रफुल्ल मांझी का भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि आगामी मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में होने वाले उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान में 100 नहीं 200 प्रतिशत जीत का दावा किया है.

जबकि तारापुर में एनडीए की जीत पर कुछ आशंका व्यक्त किया है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना पर कहा है कि देश में इसकी जरूरत है ताकि पिछड़ी जाति के लोग को भी नौकरी और जरूरी कामो में आरक्षण मिले. वहीं, जम्मू कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश में यह बहुत बड़ी विडंबना है कि कश्मीर में बिहारियों को बेरहमी से मारा जा रहा है और सरकार इस पर संज्ञान भी ले रही है. वहीं, जम्मू में मारे गए बिहारियों को सरकार द्वारा मात्र 2 लाख मुआवजा देने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

इस मुद्दे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि, केंद्र सरकार द्वारा इस पर संज्ञान लिया जा रहा है और दूसरी तरफ बिहार सरकार भी मारे गए बिहारियों को मुआवजा और बढ़ाकर दे इसके लिए वर्तमान सरकार से पूर्व मुख्यमंत्री ने बात करने की बात कही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि, अगर कश्मीर में बिहारी भाइयों को मारा जा रहा है तो बिहार रेजिमेंट इसके लिए तैयार है. अगर, केंद्र सरकार और बिहार सरकार मिलकर इसका सामना करें तो जल्द ही इस पर काबू भी पा लिया जाएगा.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article