जेल में छापेमारी के बाद पटना डीएम एक्शन में, जेल उपाधीक्षक पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कुछ दिन पहले ही बिहार के करीब हर एक जिले के जेलों में छापेमारी की गयी थी. उस दौरान पटना के बेउर जेल में छापेमारी की गयी थी. जिसके बाद जेल से एक लाल डायरी, एक सिम, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. इसके साथ ही पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसपी जब बेउर जेल में छापेमारी के लिए पहुंचे तो उस दौरान उन्हें लगभग आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा था. वहीं अब इसको लेकर जेल के उपाधीक्षक पर कार्रवाई हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा था. इसके साथ ही 24 घंटे के अन्दर उनसे जवाब देने के लिए कहा गया था लेकिन उपाधीक्षक संजय कुमार के जवाब से भी डीएम संतुष्ट नहीं हुए.वहीं अब इसे लेकर डीएम ने जेल उपाधीक्षक के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जेल आईजी से सिफारिश की है. वहीं जेल से बरामद हुए सिम कार्ड और फोन को भी पुलिस खंगाल रही है.

Share This Article