सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के बिजली उपभोक्ताओं की मुसीबत बढनेवाली है.प्रीपेड बिजली मीटर को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं.ज्यादा बिल आने से लोग परेशान हैं. इस बीच उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में अगले 18 महीनों में 2.5 लाख प्रीपेड मीटर लगेंगे. सरकार ने फ्रांस की कंपनी को ठेका दिया है जो अगले सालों तक मेंटेनेन्स का भी काम करेगी.
बिहार विधानसभा में उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादन ने बताया कि बिहार सरकार 10 मार्च 2022 तक सभी जगहों पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा देगी. अभी तक 3 लाख कृषि कनेक्शन दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की यह मांग है कि वन नेशन वन टैरिफ हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस संबंध में केंद्र से मांग कर चुके हैं. उर्जा मंत्री ने कहा कि अगले 18 महीनों में 2.5 प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है.
बिजली मंत्री ने कहा कि पहले यह समस्या आ रही थी कि प्रीपेड मीटर लगने के बाद अगर खराब होती है तो मेंटेनेन्स कौन करेगा ? इस पर सरकार ने निर्णय लिया है कि मेंटेनेन्स काम भी अब कंपनी करेगी. मीटर लगने के 6 साल बाद तक फ्रांस की कंपनी मेंटेनेन्स का काम देखेगी. इससे उपभोक्ताओं की परेशानी खत्म हो जाएगी. उन्होंने बताया कि कंपनी का रिचार्ज खत्म होगा तो पिर रिचार्ज करना होगा. इसके लिए आपको तीन दिन पहले से मैसेज मिलने लगेगा.