मधुबनी में गांववालों ने मुखिया जी को वोट नहीं दिया तो सरकारी लाभ से किया वंचित

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मधुबनी जिले में 2016 में पंचायत चुनाव में अपना बहुमूल्य मत नहीं देना खजौली प्रखंड स्थित कन्हौली पंचायत वार्ड 13 के आम लोगों को महंगा पड़ गया. बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट के माध्यम से लक्ष्य है कि, हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की, जिससे आने वाले समय में कोई भी आम आदमी एक बूंद शुद्ध पानी के लिये नही तरसेंगे. मगर एक मुहल्ला है ,जहां सरकार की नलजल योजनाओं का लाभ उपलब्ध नहीं करवाया गया है.

वहीं इसका कारण यह बताया गया कि मुखिया जी को मुहल्ले के आम मतदाताओं ने अपना बहुमूल्य मत नही दिया था. इसके वजह से मुखिया जी ने उनलोगों को सरकार की नलजल योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाया है. इसी वजह से मुखिया जी व वार्ड सदस्य और सरकारी मुलाजिम भी यह योजनाओं के लाभ से प्रतिबंध लगाया गया है. इस पंचायत के मुखिया राम आशीष सिंह हैं जो कि अपनी मानसिकता यह रखा है कि वोट नहीं तो सरकारी लाभ नही मिलेगा.

तो वहीं कन्हौली पंचायत के 13 नंबर वार्ड मेम्बर से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि, सरकार ने उतना राशि नही दिया था. इसीलिए उस मुहल्ले में नलजल योजनाओं का पाईप और नल का जल पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके साथ ही मुखिया जी से भी सम्पर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन वह कैमरे के सामने आने से कतराने लगे और ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि, हमें इस मुहल्ले के लोगों ने वोट नही दिया तो सरकारी लाभ का भी हकदार नही है.

Share This Article