बिहार विधानसभा सचिवालय में ड्राइवर पद का प्रवेश पत्र इसी सप्ताह होगा जारी
सिटी पोस्ट लाइव-बिहार विधानसभा सचिवालय में ड्राइवर पद के लिए आवेदन करनेवाले परीक्षार्थियों का इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी होगा. उम्मीद है कि यह इसी सप्ताह जारी हो सकता है. जो अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होनेवाले हैं वे विधानसभा के ऑफिसियल वेबसाईट vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस पद के लिए इंटरव्यू तीन चरणों में 15 जुलाई से 9 अगस्त 2019 तक होगा.
जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा सचिवालय में ड्राइवर पद के लिए कुल 51,144 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था,जिनमें केवल 16,868 परीक्षा में उपस्थित हुए थे. वहीं 16577 उम्मीदवारों ने लाइसेंस वैरीफिकेशन में मौजूद हुए थे. लाइसेंस वैरीफिकेशन दौर 8 जून से 17 जून 2019 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था. अब बिहार विधानसभा सचिवालय उन उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार दौर आयोजित करने जा रहा हैं, जो लाइसेंस वैरीफिकेशन में सफल हुए थे. अब इंटरव्यू तीन राउंड में 15 जुलाई से 9 अगस्त 2019 तक आयोजित किया जाएगा. वहीं इसका समय सुबह दस बजे और दोपहर में 1.30 बजे से होगा.
बता दें कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार शुरू होने से एक घंटे पहले इंटरव्यू केंद्र पर जाना होगा. यह साक्षात्कार बिहार विधानसभा सचिवालय के एनेक्सी भवन में होगा. उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथी के द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि विधानसभा सचिवालय किसी भी उम्मीदवार को पेपर एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट