बिहार में आज से शुरू हो गया है ट्रकों का चक्का जाम, हड़ताल पर 5 लाख ट्रक ऑपरेटर.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज से राज्य के तकरीबन पांच लाख से ज्यादा ट्रक ऑपरेटर आज से हड़ताल पर चले गए हैं आज सुबह 6:00 बजे से किया चक्काजाम शुरू हुआ है.अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स ने हड़ताल की शुरुआत कर दी है.बिहार ट्रक  ओनर्स एसोसिएशन ने रविवार को ही इस चक्का जाम का ऐलान कर दिया था. आज यानी सोमवार की सुबह 6:00 बजे से ट्रकों का चक्का जाम शुरू हो गया है.यह चक्का जाम अनिश्चितकालीन तक जारे रहेगा.ट्रक ऑपरेटर की हड़ताल के कारण खाद्य उत्पादों खासतौर पर फलों और सब्जियों की सप्लाई पर बड़ा असर पड़ेगा.

बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन 21 सूत्री मांगों के साथ सरकार इससे पहले भी वार्ता कर चुका है सरकार के आश्वासन के बाद पहले हड़ताल को टाल दिया गया था. लेकिन अब बातचीत का नतीजा नहीं निकलने के बाद एक बार फिर से एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह और महासचिव राजेश कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है लिहाजा चक्का जाम के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.

Share This Article