सिटी पोस्ट LIVE – बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को धक्का मारते हुए पैदल चल रहे हैं एक युवक को स्कॉर्पियो ने रौंद दिया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने एनएच 31 को जाम कर जिला प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसदपुर स्थित एनएच 31 के समीप की है।मृतक युवक की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोशादपुर वार्ड संख्या आठ के रहने वाले प्रकाश तांती उर्फ कारी तांती का 28 वर्षीय पुत्र धर्म तांती के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि एनएच के किनारे पैदल चलते हुए घर आ रहा था। इसी दरमियान तेज रफ्तार स्कारपियो ने पहले मोटरसाइकिल सवार दो युवक को धक्का मारते हुए धर्म ताती को रौंद दिया। जिससे धर्म तांती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दो बाइक सवार युवक जख्मी बताया जा रहा है।जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही रिफाइनरी थाना पुलिस को सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। वही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को तिलरथ एनएच 31 पर रखकर मुहावजे की मांग को डटे हुए हैं। फिलहाल रिफाइनरी थाने के पुलिस पूरी तरह मामला को शांत कराने में जुटे हुए हैं। मौके पर बरौनी सीईओ पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है