सरकार पर हमले की जल्दबाजी में गलती से मिस्टेक कर गये तेजस्वी यादव, बड़ी गड़बड़ी है इस ट्वीट में
सिटी पोस्ट लाइवः अक्सर अपने ट्वीट के जरिए सरकार पर हमलावर रहने वाले तेजस्वी यादव बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे थे। बिहार की घटनाओं और अपराध के आंकड़ो पर वे ट्विटर के जरिए एक बार फिर सरकार पर हमलावर थे लेकिन इस बार सरकार पर हमले करने की जल्दबाजी में बड़ी गड़बड़ी कर गये तेजस्वी यादव। दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ बिहार में महाजंगलाज का महापाप। 2018 के शुरूआती 9 महीनों में 2500 हजार से ज्यादा कत्ल और हत्या। सावधान! अपनी जुबान से नीतीश छाप गुंडाराज, बलात्कार राज, मायिा राज को जंगलराज नहीं बताना नहीं तो कुछ नहीं पता कब सत्ता संरक्षित अपराधियों का माथा ठनक जाए? अगर आप अभी भी तेजस्वी यादव की गड़बड़ी नहीं पकड़ पाए तो हम आपसे पूछते हैं कि क्या 2018 के शुरूआती 9 महीनों में 2500 हजार हत्याएं हुई है?
दरअसल तेजस्वी यादव 2500 हत्या लिखना चाह रहे होंगे लेकिन जल्दबाजी में गड़बड़ी कर गये। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव और दूसरी विपक्षी पार्टियां लगातार कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर रही है। कई बार तो सहयोगी बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और हाल के दिनों में अपराधियों पर लगाम कसना सरकार और पुलिस महकमे के लिए चुनौती है।