प्रिय साथियों
ये सूचना क्रान्ति का युग है. खबरिया चैनलों से लेकर न्यूज़ पोर्टल की भरमार है. ऐसे में फेक न्यूज़ की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है. फेक न्यूज़ के बढ़ते चलन से सोशल मीडिया की खबरों को भरोसेमंद नहीं माना जा रहा. ऐसे में आप पाठकों के सामने बड़ी चुनौती ऐसे समाचार माध्यम का चयन करना है, जो भरोसेमंद हो. जहाँ आपको आपकी जरुरत की हर चुनिंदा खबर मिल सके. आपकी जरुरत को ध्यान में रखते हुए बिहार झारखण्ड टेलीविजन मीडिया के सबसे भरोसेमंद पत्रकार श्रीकांत प्रत्यूष ने अपना न्यूज़ पोर्टल “citypostlive.com की शुरुवात की है.
श्रीकांत प्रत्यूष किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. खबरों की दुनिया से ताल्लुकात रखनेवाले सभी लोग श्रीकांत प्रत्यूष के नाम से परिचित हैं. 20 साल से ज्यादा समय तक जी न्यूज़ को बिहार झारखण्ड में सँभालने वाले श्रीकांत प्रत्यूष आपकी जरूरतों को बखूबी समझते हैं. बिहार झारखण्ड के साथ देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों को जानने के लिए आप आज ही citypostlive.com को अपने मोबाइल में सब्सक्राइब करें. आप टेलीविजन की तमाम खास खबरें जानने के लिए citypostlive.com के यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. आपको इस चैनल पर हर जरुरी खबर तो मिलेगी ही साथ ही खोजी खबरें भी आपको मिलेगीं क्योंकि श्रीकांत प्रत्यूष खोजी खबरों के लिए ही जाने जाते हैं.
पिछले तीन महीनों में citypostlive.com को 50 हजार से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं.यह भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल आगे बढ़ सके और जन-सरोकार से जुडी खबरों को आप तक पहुंचा सके, इसके लिए आपका सहयोग और समर्थन अपेक्षित है. citypostlive.com को सब्सक्राइब करने के लिए वेबसाइट के निचे दिए गए बेल आइकन को प्रेस कर सब्सक्राइब करें, ताकि देश-प्रदेश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से अपडेट बने रहें. आपका सहयोग और साथ हमारे लिए बहुमूल्य है.
हमारे FACEBOOK PAGE को लाइक करने के लिए इस लिंक पर जाएं- https://www.facebook.com/CITYPOSTLIVE24HR/
हमारे YOUTUBE CHANNEL को Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें- https://www.youtube.com/channel/UC0aPMHsF9pT1KFF5vjf8wEg?view_as=subscriber
हमारे Twitter को Follow करने के लिए इस लिंक पर जाएं- https://twitter.com/Citypost_live