सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र और गुजरात में आए चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) ताउते का असर उत्तर प्रदेश और बिहार में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार की रात से ही आसमान में बदल छाये हुए हैं. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से उड़ान भरनेवाले 21 जोड़ी विमानों को रद्द (21 Pair Flights Canceled) करना पड़ा है. तूफान की आशंका को देखते हुए मुंबई, अहमदाबाद और सूरत के विमानों को रद्द कर दिया गया है. सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर विमानों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ज्यादातर स्पाइस जेट के विमान रद्द हुए हैं.
सोमवार को विमान रद्द होने की वजह से विमानन कंपनी का टिकट काउंटर बंद रहा. मुंबई और गुजरात में आए चक्रवाती तूफान के कारण मुंबई, सूरत और अहमदाबाद एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन सोमवार को काफी देर तक बंद रखना पड़ा. इसके कारण पटना आने वाली या फिर पटना से मुंबई और अहमदाबाद जाने वाली कई विमानों का परिचालन रद्द कर दिया गया.ऐसे में यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. सारे होटल और रेस्टोरेंट बंद होने के कारण उन्हें भोजन तक नहीं मिल पाया. एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो विमानों के रद्द होने की वजह तूफान के अलावा दिल्ली, चेन्नई, रांची के विमानों के टिकटों की कम बुकिंग भी थी. एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी विमानों के रद्द होने से ज्यादा रही. सोमवार को दिल्ली के टर्मिनल टू एयरपोर्ट के बंद होने का असर भी देखने को मिला. सोमवार को पटना एयरपोर्ट से रद्द होने वाले विमानों की संख्या 21 जोड़ी थी.