अवैध बालू या मिट्टी का खनन करने वालों की अब खैर नहीं, मंत्री जनक राम खत्म करेंगे माफियाराज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक अरसे से चले आ रहे बालू माफियाओं का राज अब नीतीश कुमार के मंत्री करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अब किसी भी कीमत पर अवैध बालू या मिट्टी का खनन नहीं होगा. इसके साथ ही अब इस विभाग में माफियागिरी नहीं चलने दी जाएगी. अब न अफसरशाही चलने वाली है और न ही खनन माफियागिरी चलेगी.

दरअसल गोपालगंज पहुंचे खनन मंत्री जनक राम ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने खनन विभाग को अगले 31 मार्च तक 16 हजार करोड़ रूपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया है. इस टारगेट के अनुरूप अबतक 14 हजार करोड़ रूपये की राजस्व की प्राप्ति हो गयी है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज सहित बिहार के सभी जिलों के अधिकारिओ को बैठक कर आगामी 31 मार्च तक 16 हजार करोड़ रूपये के टारगेट पूरा का निर्देश दिया है और यह टारगेट जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.

वहीं उन्होंने रालोसपा का जदयू में विलय होने पर ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा जमीनी नेता हैं. उन्होंने ये फैसला बिल्कुल सही समय पर लिया है. वहीं उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा कि भले ही राजद खुद को लोकतांत्रिक पार्टी बताती हो, लेकिन वहां परिवारवाद के अलावा कुछ भी नहीं है. जो लोग विलय से पहले रालोसपा को छोड़ राजद में गए हैं उन्हें बाद में पछतावा जरुर होगा. वहां सिर्फ परिवारवाद है और कुछ भी नहीं है.

Share This Article