सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से देश में तबाही मची है.पिछले डेढ़ साल से पढ़ाई-लिखी पूरी तरह से ठप्प है.लेकिन कोरोना काल बिहार के IIT पटना के लिए वरदान बनकर सामने आया है. कोरोना काल में इस संस्थान ने कैंपस प्लेसमेंट में रिकॉर्ड बनाया है. इस साल 100 प्रतिशत प्लेसमेंट ऑनलाइन हुए हैं. आईआईटी में तो इस साल प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले 10.39 प्रतिशत ज्यादा प्लेसमेंट हुआ है, वहीं एनआईटी पटना की प्लेसमेंट दर इसबार बहुत कम है. अभी तक 66 प्रतिशत ही प्लेसमेंट हो पाया है लेकिन अभी 7-8 कंपनियां आने वाली हैं और कुछ की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में उम्मीद है छात्रों को प्लेसमेंट मिल पाएगा.
आईआईटी पटना में इस साल सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में छात्रों का चयन हुआ है. उसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग, एनालिटिक्स और अन्य हैं. बीटेक के 93.33 और एमटेक के 68.63 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है. कंप्यूटर साइंस का प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा. इस बार 111 से अधिक कंपनियां आईं जबकि 2019 में 95 कंपनियां शामिल हुई थीं. इस बार करीब 10 कंपनियों ने 30 लाख से ज्यादा के पैकेज पर विद्यार्थियों का चयन किया है. सरकारी संस्थानो ने भी छात्रों को अवसर दिए हैं. मेक्सिको की मल्टीनेशनल कंपनी अंडोज ट्रेस ने एक विद्यार्थी को इंटरनेशनल ऑफर दिया है.
टॉप कंपनियां गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, गेम्स कार्ट में यहाँ के छात्रों को नौकरी करने का मौका मिला है. एनआईटी पटना में इस साल कोरोना के कारण प्लेसमेंट देर से शुरू हुआ इसीलिए अभी तक सिर्फ 66 प्रतिशत ही प्लेसमेंट हो पाया है. 2019 में 95.56 और 2018 में 94.18 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ था. सीएसई विभाग के विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा प्लेसमेंट मिला है. 176 में 126 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हुए हैं. 44 लाख पर एडोबे, 30 लाख पर अमेजन और अन्य कंपनियों में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है. प्लेसमेंट हेड प्रो. सम्राट चौधरी के अनुसार इस बार कंपनियां तो आईं लेकिन इनटेक कम लिए. कुछ कंपनियों ने 2-3 को ही लिया. अभी और भी कई कम्पनियाँ कैम्पस सेलेक्शन के लिए आनेवाली हैं.