हमारे रहते अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा नहीं होने की है गारंटी : नीतीश कुमार

City Post Live

हमारे रहते अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा नहीं होने की है गारंटी : नीतीश कुमार

सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ जहाँ विपक्ष CAB और NRC के विरोध कर अल्पसंख्यकों को खासतौर पर मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटा है वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्लिम समाज को ये भरोसा दिला रहे हैं कि उनके रहते उनकी उपेक्षा नहीं होगी. बीजेपी के साथ सरकार चलाने के वावजूद वो अल्पसंख्यक समाज के हितों का पूरा ध्यान रखते रहे हैं और आगे भी रखेगें. बिहार के  गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मेरे रहते अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा नहीं होगी इसकी मैं गारंटी लेता हूं.

जनजीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत गया पहुंचे मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने नागरिकता संशोधन कानून और इसके विरोध का जिक्र करते हुए कहा कि कौन किस को भड़काता है हम ध्यान नहीं देते. सीएम ने कहा कि राज पाठ करने का मौका सबको मिला लेकिन यह सब जानते हैं कि उन लोगों ने अल्पसंख्यकों के लिए क्या काम किया है. नीतीश ने साफ शब्दों में कहा कि मैं इस बात की गारंटी लेता हूं कि अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होगी. हमारे रहते कुछ भी गलत नहीं होगा. सीएम ने कहा कि कुछ लोग अनाप-शनाप प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वह भी बिना समझे बुझे. कुछ लोग यह भी चाहते हैं कि गड़बड़ हो जाए लेकिन हम अपने स्टैंड पर कायम हैं. हमारे रहते कुछ नहीं होगा.

दरअसल, जिस तरह से CAB और NRC के बहाने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मतदाताओं के ध्रुवीकरण की कोशिश में जुटे हैं, उससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंतित हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सेक्यूलर क्रेडेंशियल को लेकर हमेशा सजग रहते हैं और हमेशा अल्पसंख्यकों को ये अहसास दिलाने की कोशिश करते रहे हैं कि सरकार वो भले बीजेपी के साथ चला रहे हैं लेकिन बीजेपी के अजेंडे पर वो काम करनेवाले नहीं हैं.वो अल्पसंख्यकों को ये सन्देश भी देने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी मजबूती में ही बिहार में अल्पसंख्यकों का हित है. वहीँ उनकी हितों की रक्षा कर सकते हैं.

Share This Article