सीएम नीतीश की मौजूदगी में IGIMS के सफाईकर्मी को लगा पहला कोरोना टीका

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मौके पर अस्पताल पहुंचे. उनकी मौजूदगी में पहला टीका IGIMS के सफाई कर्मचारी राम बाबू को लगा, वहीं दूसरा टीका इसी संस्थान के एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को लगाया गया. बिहार के डॉक्टरों में पहला टीका IGIMS के डॉक्टर प्रोफेसर दीपक पंकज को लगाया गया है. वहीं एनएमसीएच में डॉ संतोष को टीका लगाया गया है.

बता दें अब तक 6 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि शुरुआती दौरा में कोरोना को लेकर कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने इस महामारी को हराने के लिए दिन-रात काम किया और कोरोना पर जीत हासिल की. बता दें पूरे बिहार में आज से कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. पहले फेस में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया जा रहा है.

Share This Article