सभाओं से फुर्सत मिली तो पटना में चाट के ठेले के पास पहुंचे तेजस्वी यादव, लिया चाट का जायका
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं। वे रोज चुनावी अभियान पर निकलते हैं और बिहार की कई लोकसभा क्षेत्रों में जाकर महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए सभाएं करते हैं। आज जब तेजस्वी यादव अपनी सभाओं से वापस पटना लौटे तो अचानक एक चाट के ठेले के पास पहुंच गए। उन्होंन चाट खाने की डिमांड की, ठेले वाले ने चाट बनाया और उन्होंने चाट खायी।
तेजस्वी यादव के साथ राजद के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता भी थे। वैसे चुनावी मौसम में नेताओं की ऐसी तस्वीर आम है। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री और पाटलीपुत्रा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ई-रिक्शा चलाते नजर आ चुके हैं और बीजेपी की एक और नेता हेमा मालिनी गेहूं के खेत में मतदाताओं के बीच नजर आ चुकी हैं। वैसे तेजस्वी यादव का यह वीडियो खूब वायरल जिसमें वे चाट खाते नजर आ रहे हैं।