तेजस्वी ने सहयोगी दलों को हड़काया, कहा- साथ नहीं लड़े तो जनता माफ़ नहीं करेगी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार महागठबंधन में अबतक सीटों को लेकर मामला नहीं सुलझा है. महागठबंधन के सभी घटक दल दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. तेजस्वी, मांझी, कुशवाहा सहित बिहार कांग्रेस के कई नेता दिल्ली में इस सिरदर्द को दूर करने में जुटे हैं. आज इसी मामले को लेकर फिर बैठक है. उम्मीद की जा रही है कि 17 मार्च तक सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन गठबंधन में शामिल दलों के डिमांड को लेकर तेजस्वी यादव ने अपनी पीड़ा खुलकर जाहिर कर दी है.
तेजस्वी यादव ने सहयोगी दलों को साफ कहा है कि अलग होकर हम चुनाव लड़ेंगे तो जनता माफ नहीं करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों में किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं है. 2-4 दिनों का समय दे दीजिए. लोगों में आपसी समझ दुरूस्त है. हम देर आएंगे, लेकिन दुरुस्त आएंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन दिलों का गठबंधन है ना कि दलों का. सीटों की संख्या, सीटें और उम्मीदवारों की चर्चा की है. हमारे गठबंधन में हर तबके, वर्ग और विचार के लोग हैं.
वहीं बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि तेजस्वी ने सारी बातें साफ कर दी है. हम लोगों में तालमेल की कोई कमी नहीं है. यदि पार्टी में इस तरह की कोई दिक्कत होती तो आज सभी लोग दिल्ली में नहीं होते. बता दें इससे पहले दिल्ली रवाना होने से पहले मदन मोहन झा ने भी यही बात दोहराई थी, और कहा था कि सही समय पर सीटों का बंटवारा हो जायेगा.
गौरतलब है तेजस्वी का ये बयान कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के उस बयान का जबाव माना जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के साथ सम्मानजनक समझौता होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारा नेतृत्व सक्षम है. जिस प्रकार से यूपी में फैसला लिया गया दूसरे राज्यों में भी फैसला लिया जाएगा. सदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में भी कांग्रेस फ्रंट से लड़ेगी. मतलब कांग्रेस समझौते को तैयार नहीं है.