अगर पार्टी हारती है तो मैं मानता हूं कि मेरी हार है : रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विधानसभा चुनाव का जो जनादेश राज्य की जनता दे रही है, उसका स्वागत करता हूं। अब भी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और काफी उतार चढ़ाव हो रहा है। दास सोमवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नतीजे आने के बाद अगर पार्टी हारती है तो मैं मानता हूं कि मेरी हार है। राज्य की जनता ने जो जनादेश दिया था, उसके मुताबिक हमने काफी कोशिश की लोगों तक विकास पहुंचाने की। उन्होंने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को मैं साधुवाद देता हूं। पिछले पांच वर्षों से मैनें ईमानदारी से राज्य की जनता की सेवा करने की कोशिश की। झारखंड गठन होने के बाद जिस तरह की विकास की गंगा बहनी चाहिए, उसके लिए हमारी सरकार ने पूरा प्रयास किया। यह पूछे जाने पर कि भाजपा ने 65 पार का नारा दिया था। इस पर दास ने कहा कि इंसान को जिन्दगी में हमेशा लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए। भाजपा शुरू से ही बड़ा लक्ष्य रख कर ही सरकार बनाती आयी है। चुनाव में कहां चूक हुई है, इसका विश्लेषण किया जायेगा। प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव मौजूद थे।