दोस्ती पर लगा ग्रहणः राजद बोली-‘नीतीश जी साथ दीजिए तो बीजेपी को चित कर छाती पर चढ़ जाएंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः आज सुबह से हीं बिहार के राजनीतिक गलियारों में यह खबर तैर रही है कि नीतीश कुमार आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों के बारे में विशेष शाखा से विस्तृत जानकारी चाहते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद बीजेपी और जेडीयू की दोस्ती पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है क्योंकि बीजेपी की ओर से इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है। वहीं आरजेडी ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा कि आरएसएस देश को बांटना चाहती है। साम्प्रदायिक दंगा फैलाना चाहती है और देश को टुकड़ो में बांटकर राजनीति करना चाहती है। नीतीश कुमार को देश ओर बिहार की चिंता है। देश में जितने सेकुलर नेता हैं उनको एक साथ आना चाहिए।
बिहार सरकार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आरएसएस के पदाधिकारियों की जानकारी जुटा रही है। भाई विरेन्द्र ने कहा कि आरजेडी आरएसएस की मंशा सफल नहंी होने देगी क्योंकि हम चूड़ी पहनकर नहीं बैठे हैं। अगर सेकुलर लोग साथ होते तो हमलोग पूरी मजबूती के साथ बीजेपी और आरएसएस की छाती पर चढ़ जाते लेकिन नीतीश कुमार साम्प्रदायिक पार्टी के साथ हैं पहले जनता का भरोसा उनपर था लेकिन अब वे साम्प्रदायिक पार्टी से हाथ मिला चुके हैं इसलिए जनता का भरोसा उनपर नहीं है।’
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने पहले हीं कहा था कि नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि वे राम मंदिर और धारा 370 पर जिस तरीके से बयान दे रहे थे उससे स्पष्ट था कि जेडीयू-बीजेपी की दोस्ती अंतिम सांसे गिन रही है। भाजयूमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा और उनपर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया।