महागठबंधन में जेडीयू की एंट्री बंद हुई तो किया बिल का समर्थन, बीजेपी के साथ रहने को मजबूर हैं नीतीश’

City Post Live - Desk

महागठबंधन में जेडीयू की एंट्री बंद हुई तो किया बिल का समर्थन, बीजेपी के साथ रहने को मजबूर हैं नीतीश’

सिटी पोस्ट लाइवः नागरिकता संशोधन बिल को आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने उत्पात वाला विधेयक बता दिया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी ऐसे-ऐसे हीं विधेयक लेकर आ रही है। भारत के संविधान में स्पष्ट लिखा है कि धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं होगा लेकिन यह भेदभाव वाला कानून आ रहा है। देश में कोलाहल होगा। एनआरसी आ रहा है यहां के नागरिकों को यहां रहने के लिए सबूत दिखाना होगा। आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और आतंकवाद के समाधान पर सरकार को ध्यान देना चाहिए लेकिन मामले को उलझाने के लिए केन्द्र सरकार यह सब कर रही है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जेडीयू की एंट्री बंद कर दी गयी है इसलिए जेडीयू की मजबूरी है बीजेपी के साथ रहने की तभी जेडीयू ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया है। रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बीजेपी को खत्म किया जाए और देश को बचाया जाए। नीतीश के साथ आने से महागठबंधन की ताकत बढ़ेगी। हांलाकि रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह भी कहा कि सीएम तेजस्वी यादव हीं होंगे क्येांकि आरजेडी बड़ी पार्टी है और तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं।

Share This Article