सिटी पोस्ट लाइव : एक सालबाद उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं.इस यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 15 हजार 747 लोगों से की गई बातचीत के आधार पर किये गए एक सर्वे में यह साफ नजर आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहरा सकता है.इस सर्वे में यह साफ नजर आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहरा सकता है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी भारी बहुमत से 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी कर सकती है.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, सपा को 24 फीसदी और बीएसपी को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं. प्रियंका गांधी के प्रयासों के बावजूद भी कांग्रेस बुहत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती नहीं दिख रही है.कांग्रेस पार्टी के खाते में 6 फीसदी वोट शेयर ही जाते दिख रहे हैं. वहीं अन्य को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
403 सीटों के लिए किये गए सर्वे के अनुसार बीजेपी+ 41%,एसपी- 24%,बीएसपी-21%,कांग्रेस 6% और अन्य के खाते में 8% वोट जाते हुए दिख रहे हैं. सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो बीजेपी को 284-294, एसपी को 54-64, बीएसपी को 33-43 सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस के खाते में एक से सात सीटें आ सकती हैं. वहीं अन्य को 10 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है.सर्वे में यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 15 हजार 747 लोगों से बात की गई है. सर्वे के मुताबिक अभी चुनाव हुए तो यूपी में बीजेपी की सरकार बनी नजर आ रही है.