ICMR की नई गाइडलाइन, 3 दिन तक बुखार कम नहीं होने पर ही कोरोना संक्रमित होगें एडमिट

City Post Live

ICMR की नई गाइडलाइन, 3 दिन तक बुखार कम नहीं होने पर ही कोरोना संक्रमित होगें एडमिट

सिटी पोस्ट लाइव : आईसीएमआर ने कोरोना को लेकर नया गाइडालाइन जारी किया है. इस गाइडलाइन के मुताबिक अब कोरोना संक्रमित उसी मरीज को अस्पताल में भर्ती होना होगा जिनका बुखार तीन दिन से कम नहीं हो रहा है. इस गाइडलाइन के मुताबिक अगर बुखार से पीड़ित कोरोना संक्रमित केवल सर्दी, खांसी अथवा हलके बुखार से संक्रमित हो और तीन से दिनों से उसके बुखार कम होने लगे तो ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.

आईसीएमआर ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि ऐसे मरीजों को सात दिनों तक होम आइसोलेश में रहना चाहिए.यदि वो चाहे तो मास्क ग्लब्स जैसे जरूरी सावधानी अपनाकर काम पर लौट सकते हैं.आईसीएमआर की यह नई गाइडलाइन सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग, कोरोना जांच और इलाज से जुड़े अस्पतालों के लिए है.नई गाइडलाइन में आइसोलेशन की अवधि को 14 दिनों से घटाकर 10 दिनों का कर दिया गया है. सात दिन सामान्य काम करने वालों के लिए जबकि 10 दिन का आइसोलेशन मेडिकल कर्मियों और डॉक्टरों के लिए होगा.

Share This Article