बिहार के IAS ने दी कोरोना को मात, कहा- सकारात्म सोंच कोरोना को हराया.

City Post Live
DJLdW»FÀFF EÀFOeAFZ d½F½FZIY SÔªF³F

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के शिकार हुए IAS अधिकारी  विवेक रंजन मैत्रेय स्वस्थ हो चुके हैं. गौरतलब है कि विवेक रंजन मैत्रेय बिहार के पहले और एकलौते IAS अधिकारी हैं जो कोरोना संक्रमित हो गए थे.इन्होने कोरोना से जंग जीत ली है.नालंदा जिले के हिलसा में एसडीओ के पद पर तैनात विवेक रंजन क्वारेंटीन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों का हाल चाल जानने वो खुद पहुंचे थे. इस दौरान ड्यूटी पर ही वो कोरोना की चपेट में आ गए. लेकिन अब आईएएस विवेक रंजन मैत्रेय की तीन रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और उन्होंने कोरोना को मात दे दी है.

कोरोना से जंग जीतने के बाद आईएएस विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि मुझे जब पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो सबसे ज्यादा चिंता स्टॉफ और बॉडीगार्ड की हुई. आईएएस विवेक रंजन मैत्रेय का कहना है कि सकारात्मक सोच से ही कोरोना को उन्होंने मात दी है.कोई भी व्यक्ति सकारात्मक सोंच के जरिये कोरोना से लड़ सकता है.गौरतलब है कि इस IAS अधिकारी के संक्रमित होने की खबर से बिहार के प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई थी.

Share This Article