सिटी पोस्ट लाइव :एक IAS अधिकारी को पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार के CEO बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उन्हें पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार के CEO बनाया गया है.
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के अनुसार आईएएस अधिकारी रिची पांडेय को अगले आदेश तक पटना महानगर क्षेत्र के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि 2016 बैच के आईएएस अफसर रिची पांडेय फिलहाल पटना में उप विकास आयुक्त के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं.
गौरतलब है कि मानसून आनेवाला है.पीछालीबार जिस तरह से पटना पानी में डूबा था,इसबार बारिश में पटना को जल जमाव से मुक्त करना नगर निगम की सबसे बड़ी चुनौती है.पिछले साल जिस तरह से पंद्रह दिनों तक पटना पानी में डूबा रहा, सरकार की खूब फजीहत हुई थी.इसबार विधान सभा चुनाव भी है और वो भी बारिश के ठीक पहले.