CM और PM के झगड़े के बीच फंसे IAS अधिकारी अलपन बंदोपाध्याय

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : IAS अधिकारी अलपन बंदोपाध्याय को लेकर केंद्र सरकार और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जारी रस्‍साकसी रिटार्टमेंट लेने के बाद भी थमती नहीं दिख रही है. केंद्र ने सोमवार को ‘रिटायर’ हुए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को मंगलवार को सुबह दस बजे कार्मिक मंत्रालय (डीओपीटी) में रिपोर्ट करने के लिए रिमाइंडर लेटर (Central Letter to Alapan Bandyopadhyay) भेजा है. सूत्रों के अनुसार ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि यह स्मरण पत्र (रिमाइंडर लेटर) तब भेजा गया जब बंदोपाध्याय मंत्रालय के पिछले आदेश पर सोमवार को यहां नहीं पहुंचे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंदोपाध्याय ‘रिटायर’ हो गए हैं और उन्हें तीन साल के लिए उनका सलाहाकार नियुक्त किया गया है.पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दिन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर मुख्य सचिव को बुलाने के केंद्र के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया और कहा कि उनकी सरकार शीर्ष नौकरशाह को कार्यमुक्त नहीं कर रही है.ममता ने कहा कि केंद्र ने उन्हें मंगलवार को नॉर्थ ब्लॉक आने के लिए कहा है, लेकिन कोई अधिकारी राज्य प्रशासन की अनुमति के बिना किसी नए कार्यालय में नहीं जा सकता.

दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि यदि बंदोपाध्याय मंगलवार को दिल्ली रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध जरूरी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है और यह सफाई मांगी जा सकती है कि वह दिल्ली में केंद्र की सेवा में क्यों शामिल नहीं हुए?’

Share This Article