सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने आज आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. विशेष शाखा पटना में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात श्रीमती स्वप्ना जी मेश्राम को नवगछिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक के सहायक निदेशक सैनिक सुरक्षा पटना के पद पर तैनात मिथिलेश कुमार को नाथ नगर स्थित सीटीएस का प्राचार्य बनाया गया है. जबकि सीटीएस नाथनगर के प्राचार्य पद पर पहले से तैनात विजय प्रसाद को उनकी जगह पुलिस अधीक्षक के सहायक निदेशक असैनिक सुरक्षा पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.
बिहार के 1 जिले में नए डीएम की तैनाती राज्य सरकार ने की है. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को लखीसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. संजय कुमार सिंह पहले प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवा और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के पद पर तैनात थे. इसके अलावा राज्य सरकार ने 2006 बैच के आईएएस अधिकारी योगेंद्र कुमार चौधरी को लखीसराय डीएम के पद से हटाते हुए विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर तैनात किया है.
2006 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार झा को प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के पद पर पदस्थापित किया गया है. वह निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर तैनात थे.2007 बैच के आईएएस अधिकारी गोपाल मीणा को विशेष सचिव लघु जल संसाधन विभाग के पद से स्थानांतरित करते हुए अपर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन विभाग के पद पर तैनात किया गया है. श्रम संसाधन विभाग में श्रम आयुक्त के पद पर तैनात 2013 बैच की आईएएस अधिकारी सुश्री रंजीता को भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.