सिटी पोस्ट लाइव :अपने एक विवादित बोल की वजह से बिहार की सीनियर आइएएस अधिकारी हरजोत कौर मुश्किल में हैं.उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अजीब बयान देते हुए कहा था कि ऐसे तो कल फ्री में निरोध भी फ्री में देना होगा. वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद भारी फजीहत के बीच अब आइएएस अधिकारी ने पत्र लिखकर माफी मांग ली है. उस छात्रा का का कहना है कि उसने कोई गलत सवाल नहीं पूछा था.आइएएस अफसर और छात्रा के बीच सवाल-जवाब का वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया. मामले को तूल पकड़ता देख महिला आइएएस हरजोत कौर ने पत्र लिखकर माफी मांग ली.
गौरतलब है कि महिला आइएएस और बच्ची के सवाल जवाब का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान महिला विकास निगम की प्रबंधन निदेशक हरजोत कौर से एक बच्ची से सवाल पूछा था कि, जैसे सरकारी पोशाक और अन्य सुविधाएं देती है. क्या वैसे ही फ्री में सैनिटरी पैड नहीं दे सकती? इस पर हरजोत कौर की तरफ से जवाब दिया गया कि सरकार से 20-30 रुपये के सैनिटरी पैड की मांग है. आगे परिवार नियोजन की बात आने पर क्या निरोध भी देना होगा?