सिटी पोस्ट लाईव : संघ लोक सेवा आयोग की 2017 की परीक्षा में बिहार के होनहार छात्रों ने बाजी मार ली है. पेश है बिहार के यूपीएससी की परीक्षा में अव्वल रैंक से सफल होनेवाले छात्र—
1.मोतिउर रहमानपायलट की नौकरी छोड़कर बिहार के भागलपुर जिले के भीखनपुर के मोतीउर्रहमान ने यूपीएससी में 154वीं रैंक हासिल की है. बीते वर्ष पहले अटेंप्ट में उन्होंने पीटी क्वालिफाई किया और इस वर्ष दूसरे अटेंप्ट में मुकाम हासिल कर लिया. मोतिउर रहमान माउंट असीसी स्कूल भागलपुर के स्टूडेंट रहे हैं. दो वर्षों से जामिया मिलिया इस्लामिया में रहकर यूपीएससी की तैयार कर रहे थे. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी राय बरेली से एविएशन का कोर्स कर पायलेट बनने के बाद उन्होंने यूपीएससी करने की ठानी और इग्नू से बीए फिलॉस्फी की. वह एसएम कॉलेज के इकनॉमिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ. तबस्सुम परवीन और एसबीआई के रिटायर्ड मैनेजर एसएम साजिद के बेटे हैं. अपनी सफलता का राज बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं इग्नू से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स भी कर रहा हूं, मैं पॉलिटिक्स को करीब से समझना चाहता हूं. मैंने रोजाना सात से आठ घंटे पढ़ाई की. मेरे लिए बहुत कठिन नहीं रहा, क्योंकि मैंने सिलेबस पर अच्छी पकड़ बना ली थी. पेपर थोड़ा ट्रिक्री होता है, सवाल जरा लंबे होते हैं।. जवाब शॉर्ट और सिंपल लिखने चाहिए क्योंकि चयनकर्ता सिर्फ ये देखना चाहते हैं कि आपका कॉन्सेप्ट कितना क्लियर है.
2. ज्योतिसंघ लोक सेवा आयोग की 2017 की परीक्षा में बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव की बेटी ज्योति ने 53वां स्थान हासिल किया है. बीएसएनएल के टेलीकम्युनिकेशन में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर दिल्ली में पदस्थ ज्योति ने दूसरी बार सफलता हासिल की है. उसके के पिता जगन्नाथ प्रसाद साह रसकदम मिठाई वाले के नाम से फेमस हैं.अपनी बेटी की सफलता पर उन्होंने कहा, नौकरी में रहते हुए बेटी ने दूसरी बार कोशिश की. ज्योति ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसफ स्कूल कहलगांव से करने बाद आईएससी रांची के श्यामली कॉलेज से गईं और ग्रेजुएशन इतिहास से हंसराज कॉलेज से करने के बाद कॉम्पटीशन की तैयारी की.
3. अतुल प्रकाशयूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सर्विसेज एग्जाम-2017 के परीक्षा में बिहार के बक्सर के अतुल प्रकाश को चौथा स्थान मिला है. अतुल के पिता रॉय पूर्व मध्य रेलवे के निर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर हैं. उनका पैतृक गांव बक्सर के मंगरवा में है.
4. सागर कुमार झासहरसा के चैनपुर गांव के सागर कुमार को 13वां स्थान मिला है. सागर पाकुड़ में सहकारिता पदाधिकारी मिहिर कुमार झा ऊर्फ भगवानजी झा के दूसरे पुत्र हैं.
5. अभिलाषा अभिनवऔर भी कई बिहारी सफल हुए हैं पटना के राजीव नगर की अभिलाषा अभिनव को 18वां स्थान मिला है.कहलगांव की ज्योति को 53वां रैंक मिला है.वहीं, गया के इंजीनियर अमृतेष और विकास को भी कामयाबी मिली है.भागलपुर के मोतीउर्रहमान को 154वां, नवगछिया के सौरभ को 389वां, पटना के संपाचक में बीडीओ कुंज बिहारी के बेटे नीतीश को 671वां रैंक आया है. वह आरा के गढ़नी के बड़ौरा के रहनेवाले हैं। विकास को 598 वां रैंक मिला है.