बिहार विधानसभा में जल-जमाव पर हंगामा,विपक्ष के निशाने पर आये IAS आनंद किशोर.

City Post Live

बिहार विधानसभा में जल-जमाव पर हंगामा,विपक्ष के निशाने पर आये IAS आनंद किशोर.

सिटी पोस्ट लाइव : BIHAR BOARD के अध्यक्ष आनंद किशोर विपक्ष के निशाने पर हैं. पटना में जलजमाव का मुद्दा आज एकबार फिर से सदन में विपक्ष की तरफ से जोरशोर से उठाया गया.RJD विधायक अब्दुल बारी सिद्दिकी ने सवाल किया कि किन-किन लोगों पर इस मामले में  कार्रवाई हुई.जवाब में मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की सरकार ने जांच कराई है.इस मामले में 28 अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है.बुडकों के एमडी से लेकर नगर निगम के कमिश्नर पर भी कार्रवाई हुई है.

RJD विधायक अब्दुल बारी सिद्दिकी ने सवाल उठाया -इतनी बड़ी अपराधिक लापरवाही हुई और सिर्फ निलंबन की कार्रवाई हुई ? दोषियों के खिलाफ क्यों दर्ज नहीं हुआ अपराधिक मुक़दमा? मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो केस भी दर्ज होगा.फिर क्या था RJD विधायक भाई वीरेन्द्र ने पटना के तत्कालीन कमिश्नर आनंद किशोर पर  कार्रवाई की मांग कर दी.उन्होंने कहा कि उनकी भी लापरावही है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे हीं कार्रवाई थोड़े होती है.सरकार जांच कराती है उसके बाद जांच के आधार पर कार्रवाई होती है.इसके बाद राजद सदस्य सदन में हंगामा करने लगे और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करने लगे.

Share This Article