‘बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुन व्यथित हो जाती हूूं, नीतीश से कोई काहे नहीं सवाल पूछता’

City Post Live - Desk

‘बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुन व्यथित हो जाती हूूं, नीतीश से कोई काहे नहीं सवाल पूछता’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी एक्टिव मोड में हैं। सोशल मीडिया पर कम सक्रिय रहने वाली राबड़ी देवी सोशल मीडिया के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। आज उन्होंने ताबड़तोड़ दो ट्वीट किये हैं जिसमें रेप की घटनाओं को लेकर उन्होनंे अपना दर्द बयां किया है।

राबड़ी देवी ने लिखा है-‘बिहार में प्रतिदिन सैंकड़ो बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुन व्यथित हो जाती हूं। नेता से पहले मां हूं। बिहार में सरकार पस्त, विधि व्यवस्था ध्वस्त और गुंडे-बलात्कारी मस्त हैं। अब तक मुजफ्फरपुर बालिका गृह के आरोपियों को सजा नहीं मिली है। नीतीश कुमार से कोई काहे नहीं सवाल पूछता?’

अपने दूसरे ट्वीट में राबड़ी देवी ने लिखा है-‘बलात्कार जैसा जघन्य अपराध करने वालों को निश्चित रूप से तय समय सीमा के अंदर कानूनन सजा मिलनी चाहिए। बिहार में ऐसा घिनौना कार्य करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। मुजफ्फरपुर में 34 मासूम लड़कियों के जनबलात्कार आरोपियों को सजा नहीं हुई है। सीएम ने आरोपियों को बचाया है।’

Share This Article