दिल्ली में हार के बाद RJD का हमला, पोस्टर जारी कर नीतीश सरकार को बताया शिकारी
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली विधानसभा में एनडीए को बड़ी शिकस्त मिली है. हालांकि हार तो कांग्रेस और राजद को भी मिली लेकिन वे खुद की हार से ज्यादा खुश भाजपा और जदयू की हार पर हैं. वहीँ राजद ने एकबार फिर पोस्टर जारी कर नीतीश सरकार पर हमला करते हुए शिकारी बताया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घार के बाहर आरजेडी ने एक पोस्टर लगाकर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
आरडेजी ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए पोस्टर में लिखा है कि लहू लुहान बिहार है, सूबे में शिकारी सरकार है. इस पोस्टर में नीतीश कुमार का तीर बिहार की धरती पर घोंप कर लहूलुहान दिखाया गया है. वहीँ बगल में नीतीश कुमार को मुस्कुराते दिखाया गया है. इसके साथ ही बिहार में बेरोजगारी, अशिक्षा, जर्जर कानून व्यवस्था, ठप्प विकाश और भर्ष्टाचार घोटाला दिखाया गया है.
जाहिर है दिल्ली विधानसभा के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजद सहित सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई है. जिसे लेकर लगातर नीतीश सरकार को घेरने में विपक्ष जुट गया है. हालांकि कि ये पहला पोस्टर नहीं है जिसमें नीतीश कुमार पर सवाल उठाया गया हो, इससे पहले भी राजद ने कई पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं.