बेगूसराय : भ्रष्टाचार का आरोप लगा सैकड़ों ग्रामीणों ने किया SP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पुलिस अपराधी गठजोड़ और थाना में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। माकपा नेता अंजनी सिंह के नेतृत्व में नयागांव थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोग एसपी ऑफिस पहुंच पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि नयागांव थाना कि पुलिस अपराधियों के साथ गठजोड़ कर आम लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर परेशान करने का काम कर रही है।

थाना क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक ऐसे मामले हैं जिसमें दबंगों की साथ पुलिस मिलीभगत कर गरीब को परेशान किया जा रहा है, ऐसे में थाना में तैनात दरोगा अजय राय को अविलंब बर्खास्त करने , निर्दोष लोगों पर झूठा मुकदमा वापस लेने, थाना में कमीशन खोरी और रिश्वतखोरी पर रोक लगाने सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। माकपा नेता अंजनी सिंह ने कहा कि आज पुलिस रक्षक नहीं भक्षक बन गई है और भ्रष्टाचार की वजह से लगातार गरीबों का शोषण किया जा रहा है अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे और आंदोलन किया जाएगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article