वैष्णों देवी के दर्शन के लिए गये बिहार के सैंकड़ो श्रद्धालु फंसे, लाॅकडाउन की वजह से बढ़ी परेशानी
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लाॅकडाउन है। हांलाकि यह फैसला कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए लिया गया है लेकिन इस लाॅकडाउन की वजह से कई लोग फंसे पड़े हैं। बिहार से कई लोग वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू गये थे लेकिन लाॅकडाउन की वजह से वे वहीं फंस गये हैं। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से जम्मू में हीं फंसे श्रद्धालू घर वापसीे के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
बता दें कि ये सभी जब गए थे तो उस दौरान लॉकडाउन नहीं था.ये सभी नवरात्रि से पहले माता रानी के दर्शन के लिए गए थे.इ सभी को क्या पता था कि लौटते वक्त फंस जायेंगे?जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं को लौटने के लिए कोई ट्रेन और बस में नहीं मिलीइसके बाद जम्मूतवी में एक शिविर में शरण दिया गया है. सभी 300 श्रद्धालु घर पहुंचाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सभी लोग 14 मार्च को जम्मू घूमने गए थे।ये सभी 22 मार्च के बाद से ही फंसे हुए हैं. सभी एक शिविर में शरण लिए हुए हैं हालांकि जम्मू सरकार द्वारा इनके लिए शिविर में ही खाने पीने की व्यवस्था की गई है.