मंत्री विजय चौधरी के जनता दरबार में भारी हंगामा, TET शिक्षक अभ्यर्थियों ने दिया धरना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी जनता दरबार लगा रहे हैं. इसी बीच आज जेडीयू कार्यालय में टीईटी अभ्यर्थी महिलाओं के अनुपस्थिति पर पुरुषों की बहाली के मांग को लेकर मंत्री जी के पास जाना चाह रहे थे. लेकिन, टीईटी अभ्यर्थी को मंत्री जी के पास नहीं जाने दिया गया. उसके बाद टीईटी अभ्यर्थी जेडीयू कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए.

टीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि हमसे मिलने नहीं आता है, तब तक हम ऐसे ही धरना पर बैठे रहेंगे. यह सरकार 19 लाख रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई है लेकिन अभी तक 19000 भी नौकरी नहीं दिया है. बता दें कि, टीईटी अभ्यर्थियों का लगातार प्रदर्शन जारी है और वे अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं.

कुछ दिन पहले ही जदयू द्वारा राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी की गयी थी और इस दौरान भी फिजिकल टीचर्स के द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया था. वहीं, आज शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के जनता दरबार के बाहर प्रदर्शन किया गया. बता दें कि, बिहार में बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एनडीए सरकार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने आज ही ट्विटर के जरिये सरकार पर फिर से हमला भी बोला था.

Share This Article