बेगूसराय : घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे, दो की मौत

City Post Live - Desk

बेगूसराय : घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे, दो की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक घर में आग लगने से परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह झुलस गए, जबकि इस घटना में दादी और पोते की मौत हो गई. बता दें इस घटना में घायलों का इलाज चल रहा है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल गांव की है. बताया जाता है कि लालू यादव के घर देर रात अचानक आग लग गई, जो देखते देखते भीषण रूप ले लिया. इतना ही नहीं पूरे घर को जलाकर राख कर डाला.

स्थानीय लोग और दमकल मौके पर पहुंची जब तक आग पर काबू पाते तब तक लालू यादव की मां माला देवी और 3 वर्ष का पुत्र विष्णु कुमार की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं लालू यादव उसकी पत्नी गुंजन देवी और बेटी शिवानी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मौके पर पहुंचे दमकल और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा घर जलकर स्वाहा हो गया. घटना की सूचना पर साहेबपुर कमाल प्रखंड के सीईओ और थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article