सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव बिहार का सीएम बनने का ‘मुंगेरी लाल का हसीन सपना‘ देख रहे हैं जो कभी पूरा होने वाला नहीं है। पीएम मोदी की रैली के बाद बिहार में एनडीए की आंधी चल रही है, जो तीन नवंबर को पीएम का रैलियों के बाद सुनामी में बदल जाएगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने चुनाव प्रचार से पहले निकलने पर य़े बाते कहीं।
बीजेपी लीडर अश्विनी चौबे ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बिहार की जनता से बोलते चल रहे है कि पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। चौबे ने कहा कि वे दिन में मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने छोड़ दें। उनको कैबिनेट मिलने ही वाला कहा है कि वे सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के युवराज 10 तारीख के बाद बंगाल की खाड़ी में दिखाई देंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी भ्रष्टाचार, दुराचार और अत्याचार का रोजगार चला रहे हैं।
वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर कि बिहार में डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है पर पलटवार करते हुए कहा कि वे खुद ही ट्रबल में हैं तो उन्हें वैसा ही दिख रहा है। अश्विनी चौबे ने कहा कि ‘जाकि रही भावना जैसी, प्रभू मूरत देखी तिन तैसी।’उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चलेगी न कि डबल युवराज की सरकार चलेगी।