सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा फेफड़े प्रभावित हो रहे हैं. फेफड़ों में संक्रमण की वजह से ही लोगों की जान जा रही है.आपका फेफड़ा कितना सुरक्षित है या फिर कोरोना की वजह से कमजोर हो गया है, ये जानना आसान है. फेफड़ों का हेल्दी रहना शरीर के लिए काफी अहम माना जाता है. कोरोना वायरस ने फेफड़ों को लेकर ज्यादा चिंता बढ़ा दी है. जैसा कि कोरोना, मरीजों के फेफड़ों पर अपना प्रभाव बनाता है जिस कारण मरीज की स्थिति देखते देखते बदतर हो जाती है.
ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि क्या आपके फेफड़े स्वस्थ हैं या नहीं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप जान सकते हैं कि कितने स्वस्थ हैं आपके फेफड़ें. सबसे पहले तो आपको अपनी सांस पर गौर करना है. अगर आपकी सीढ़िया चढ़ने, तेज चलने या घर के काम करने के दौरान सांस फूलती है तो आप समझ जाइये कि आपके फेफड़े कमजोर हो चुके हैं. आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
मौसम में बदलाव के कारण कई बार हम खांसते हैं लेकिन अगर आपकी खांसी 8 हफ्तों से अधिक वक्त से लागातार हो रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच करानी चाहिए. अगर आपको खांसते-छींकते वक्त सीने में दर्द होता है या सांस लेने के दौरान हल्का दर्द महसूस हो रहा है तो ये लक्षण सीधेतौर पर इशारा कर रहे हैं कि आपको तुरंत अपना इलाज करना चाहिए. इससे पहले आपके फेफड़े और कमज़ोर हो जाए और आप किसी बीमारी की चपेट में आ जाए.