बिहार में एक जिले से दूसरे जिले में ऐसे पहुँच रहा है कोरोना, सरकार की उडी नींद.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक जिला से दुसरे जिला में बेरोकटोक जाने से हर जिलों में संक्रमण तेजी से फ़ैलने लगा है.पहले जहाँ केवल दस जिले संक्रमित थे अब कुल 26 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. संक्रमण का दायरा बढ़ने से सरकार चिंतित है.सरकार ने सभी डीएम और एसपी को पत्र लिखा है.गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी डीएम और एसपी को पत्र लिखकर एक जिले से दूसरे जिले हो रहे आवागमन को प्रभावी ढंग से रोकने का निर्देश दिया है.
गृह विभाग के पत्र में कहा गया है कि कुछ दिनों में पाया गया है कि बिहार के किसी एक जिले से प्रस्थान कर दूसरे जिले में पहुंचने वाले व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.आमिर सुबहानी ने अपने पत्र में कहा है कि इसका अर्थ है कि अंतर जिला सीमाओं पर व्यक्तियों और वाहनों के आवागमन पर प्रभावी ढंग से रोक नहीं लग पा रही. यह स्थिति चिंताजनक है.इसलिए अंतर जिला सीमाओं पर व्यक्तियों और वाहनों के आवागमन की प्रभावी ढंग से 24 घंटे की जांच की जाए तथा वैध पास धारक अनुमान्य गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों-वाहनों को छोड़कर किसी को भी आवागमन की अनुमति नहीं दी जाए.