2022 के बाद तेजस्वी के CM बनने के RJD के दावे में कितना दम?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बहुत जल्द मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होनेवाले हैं.ये दावा RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया है.जगदानंद सिंह ने कहा कि देश को नीतीश कुमार और बिहार को तेजस्वी यादव संभालेगें.जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनकर संभालेगें तो जगनंद सिंह ने कहा-तब क्या? मतलब साफ़ है RJD तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की तैयारी में हैं.जगदानंद सिंह के अनुसार नीतीश कुमार 20 22 के बाद देश की लड़ाई लड़ेगें और तेजस्वी यादव बिहार की.उन्होंने साफ़ ईशारा किया है कि तेजस्वी यादव अगले साल मुख्यमंत्री बन जायेगें.

लेकिन सबसे बड़ा सवाल-क्या JDU या फिर नीतीश कुमार इसके लिए तैयार होगें.PM की करसी के लिए CM की कुर्सी इतनी जल्दी छोड़ देगें.शिवानन्द तिवारी ने भी नीतीश कुमार को कुछ इसी तरह की सलाह दी थी.उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव को बिहार सौंप कर नीतीश कुमार को आश्रम खोल लेना चाहिए.उनके इस बयान के बाद JDU की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई थी.JDU ने शिवानन्द तिवारी पर हमला बोल दिया था.अब जगदानंद ने भी कुछ वैसा ही कह दिया है.अब देखना ये हैं कि JDU की क्या प्रतिक्रया आती है.

बीजेपी चुटकी ले रही है.बीजेपी के नेता संजय जयसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार को PM का सपना दिखाकर उनके नीचे से CM की कुर्सी खिंच लेने की योजना बना रही है.कभी भी RJD उन्हें CM की कुर्सी से उतार सकती है.राजनीति के जानकारों के अनुसार इतने जल्दी नीतीश कुमार CM की कुर्सी नहीं छोड़ेगें.जबतक राष्ट्रिय राजनीति की तस्वीर साफ़ नहीं हो जाती नीतीश कुमार पैदल होनेवाले नहीं हैं.वो आखिरी वक्त तक CM की कुर्सी पर बने रहेगें.अभी लोक सभा चुनाव में डेढ़ साल का वक्त है, ऐसे में कम से कम एक साल तक वो वो बिहार CM की कुर्सी छोड़नेवाले नहीं हैं.

सूत्रों के अनुसार अगर राष्ट्रिय राजनीति में संभावनाएं नहीं दिखी तो वो अपना फैसला बदल भी सकते हैं.उनकी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार याद दिला रहे हैं कि नीतीश कुमार PM कैंडिडेट नहीं हैं.नीतीश कुमार भी अभीतक ऐसा ही कहते रहे हैं.जाहिर है जबतक राष्ट्रिय राजनीति में सेफ लैंडिंग की संभावना नहीं बनेगी तबतक नीतीश कुमार उड़न भरनेवाले नहीं हैं.तेजस्वी यादव को अभी बहुत इंतज़ार करना पड़ेगा.

TAGGED:
Share This Article