सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय संस्कृति में मनुष्य योनी में जन्म लेना बेहद दुर्लभ माना जाता है. कहतें हैं करोड़ों योनियों में जन्म लेने के बाद ही यह मनुष्य रूपी शारीर प्राप्त होता है. शारीर के हर अंग और भाग खुद में बेहद अहम् होते हैं. ऐसे ही हमारे जीवन में होने वाली घटनाएं या कार्य भी किसी न किसी चीज से जुडी होती है. जो बेहद ख़ास और अहम् होती है. चाहे वो सपना ही क्यों न हो, वो भी हमारे निजी जीवन पर प्रभाव डालता है. आज हम जानेंगे की आखिर जो सपनों को हम बंद आंखों से या अचेतावस्था में देखते हैं उसका हमारे जीवन से क्या लेना-देना है.
यदि आप कभी रात में सोएं और ख्वाब में खुद को नदी में स्नान करते हुए देखते हैं तो उसका अर्थ होता है कि ऑफिस में बॉस से आपको लाभ मिलेगा। सपने में रुई या कॉटन देखने का अर्थ होता है कि शारीरिक रोगों के दूर होने का समय आ गया है। सपने में जामुन देखने का अर्थ जीवन की समस्याओं के खात्में से माना जाता है। सपने में लाठी देखने का अर्थ होता है कि आपको यश की प्राप्ति होगी। सपने में खुद को अंगूठी पहनते हुए देखने का अर्थ होता आपको अच्छा जीवनसाथी मिलेगा और सपने में सब्जियां देखने का अर्थ होता है कि जीवन में खुशियां आनेवाली हैं।
अगर आप सपने में खुद को परेशानी में घूमते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ होता कि कोई अनजान शत्रु आपको नुकसान पहुंचा सकता है। सपने में कैंची देखने का अर्थ माना जाता है कि आपके घर में किसी तरह का क्लेश हो सकता है। अगर सपने में आप किसी को अपना पीछा करते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आप किसी तरह की असुरक्षा की भावना से जूझ रहे हैं या मन के किसी भाव से दूर भागना चाहते हैं।
अगर आपको सपने में जलता हुआ दीपक दिखाई दे या आप खुद को आम खाते हुए देखें तो इसका अर्थ होता है कि जल्द ही आपको धन की प्राप्ति होगी। वहीं अगर आपको गोबर दिखाई दे तो इसका अर्थ माना जाता है कि आपको अपने पशुओं से लाभ होगा। आमतौर पर चश्मा नहीं लगाते हैं लेकिन सपने में खुद को चश्मा लगाए हुए देखते हैं तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि आपको जल्द ही किसी ज्ञान की प्राप्ति होगी या आपका कोई शैक्षणिक परिणाम बहुत अच्छा रहेगा।
अगर सपने में आप कहीं जा रहे हैं या अपने घर आ रहे हैं और आपको हर जगह दरवाजे बंद मिलते हैं तो इसका अर्थ माना जाता है कि आनेवाले समय में आपको धन की हानि हो सकती है। स्वप्न एक भाषा और संकेत है तो क्यों न इस संकेत के आधार पर हम सतर्कता बरतें। पैसे को सहेजकर रखें और धन से जुड़े सभी मामलों को निपटाते समय सभी कागज ध्यान से पढ़ें।