आखिरकार तीन नंबर की पार्टी कैसे बनी JDU, राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार और रविवार को करेंगे समीक्षा बैठक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत हुई और सरकार बनी. वहीं, महागठबंधन की हार हुई. लेकिन, सत्ता में शामिल जदयू को उनके मन मुताबिक सीट नहीं मिली. पार्टी को मिले वोट से जदयू के नेता व कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं है. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार कमी कहां रह गयी. बिहार विधानसभा चुनाव में कम वोट मिलने की वजह क्या है. इसी को लेकर अब जदयू के नेताओं द्वारा चर्चा की जाएगी. कुछ दिन पहले ही जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं.

राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. तब से उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी चलायी जा रही है. उन्होंने कहा था कि, वे पार्टी को अलग तरीके से चलाएंगे. इस बीच ललन सिंह के ही नेतृत्व में जदयू के नेता व विधायकों के साथ शनिवार और रविवार को समीक्षा बैठक की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में जदयू से हारे हुए प्रत्याशी और विधायक शामिल होंगे. साथ ही अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे. इससे पहले भी बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें ललन सिंह ने जदयू में बड़ा फेरबदल किया था और कई पुराने लोगों की छुट्टी कर दी थी.

इसके साथ ही नए लोगों को संगठन में जगह दी थी. वहीं, अब वे एक बार फिर से समीक्षा बैठक करेंगे और और उन सभी मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे. ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालते ही कहा था कि, वे जदयू को नंबर वन पार्टी बनायेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी सपनों को पूरा करेंगे. इसके लिए वे हर कमी और पार्टी की ताक़त को नज़दीक से देखना और समझना चाहते हैं. ताकि उन्हें दूर कर सके.

Share This Article