खुद की हत्या की खबर से परेशान हुए होटल मालिक, पटना की न्यूज बेवसाइट ने चलायी झूठी खबर
सिटी पोस्ट लाइवः खबर परोसने की जल्दबाजी में कुछ लोग अपनी विश्वसनीयता किस तरह खोते जा रहे हैं उसकी वानगी आज एकबार फिर देखने को मिली है। पटना के एक जाने माने न्यूज पोर्टल ने एक होटल मालिक की हत्या की झूठी खबर चला दी जिससे वे परेशान हो गये। बेवसाइट पर यह खबर प्रकाशित की गयी कि जगदेव पथ स्थित होटल ग्रीन टी के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है जबकि यह खबर झूठी निकली है।
खबर की जानकारी जब होटल मालिक को लगी तो वे परेशान हो गये। बाद में होटल मालिक ने खुद की हत्या की खबर का खंडन किया।