बेतिया में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और टेंपू में टक्कर, 5 की मौत.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से एक सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है.इस भीषण सड़क हदशा में में पांच लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मझौलिया थाना क्षेत्र के बेतिया-मोतिहारी एनएच-727 मुख्य मार्ग में जौकटिया के समीप में हुआ है.
खबर के अनुसार तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो ने टेंपू में जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में टेंपू सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया.
बेतिया डीएसपी और मझौलिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को बेतिया के एमजेके अस्पताल भेजा. मृतक और घायल पूर्वी चंपारण जिले में हरसिद्धि के जोगिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बचाव रहात कर शुरू कर दिया. ऑटो में फंसे लोगों को तुरत बाहर निकला और पुलिस को सुचना दी.