बेगूसराय के SP अवकाश कुमार के लिए सम्मान सह विदाई समारोह का हुआ आयोजन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के SP अवकाश कुमार को दरभंगा के SSP बनाए जाने के बाद उनके सम्मान में विदाई समारोह सहित बेगूसराय में नव पदस्थापित SP योगेंद्र कुमार के आगमन पर सम्मिलित रूप से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को पन्हास गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, समाजसेवी, पुलिसकर्मी, पत्रकार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद लोगों ने एसपी अवकाश कुमार के कार्यों की प्रशंसा की वही उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। मौके पर लोगों ने साल व बुके देकर एसपी अवकाश को बिदाई दी।

इस अवसर पर मौजूद बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि अवकाश कुमार उनके अच्छे मित्र ही नहीं थे बल्कि उनके साथ उनका पारिवारिक संबंध भी बन गया था। इसलिए उनके जाने का उन्हें बहुत ही अफसोस हो रहा है ।इस मोके पर एस पी अवकाश कुमार ने जिला के लोगो की तारीफ करते हुए कहा कि जिनके सहयोग से क्राइम कंटोल करने में बहुत सुबिधा हुआ । उन्होंने कहा कि यह जिला उनको सदा याद रहेगा। निवर्तमान एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि सस्पेंड करना कार्रवाई करना सबसे आसान काम है मुश्किल काम होता है काम लेना ।

उन्होंने कहा पुलिस की सेवा में जितने भी लोग आते हैं वो कॉन्पिटिटिव एग्जाम देकर आते हैं सब में अपनी अपनी काबिलियत है आप सभी को अपनी ऊर्जा को पहचानना है और उसे पॉजिटिव डायरेक्शन में लेकर जाना है ।हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि गरीबों को न्याय दिलाएं और और ईमानदारी से काम करें । इस मौके पर अवकाश कुमार ने कहा कि बेगूसराय एक ऊर्जावान धरती है। वहीं एसपी अवकाश कुमार ने भाभूक नम आंखों से भरी मंच से एक प्यारा सा नगमा जाते-जाते लोगों को सुनाया नगमे में उन्होंने कहा कि..कल और आएंगे नगमा की खिलती कलियां चुनने वाले, मुझे से बेहतर कहा ने वाले तुम से बेहतर सुनने वाले, कल कोई मुझको याद करे क्यों कोई मुझको याद करे मुझे यूं जमाना मेरे लिए क्यों वक्त अपना बर्बाद करें, मैं पल दो पल का शायर हूं पल दो पल मेरी कहानी है, पल दो पल मेरी हस्ती है पल दो पल मेरी जवानी है।

इस नगमे सुनकर लोगों के आंख नम हो गए। वही इस अवसर पर बर्तमान एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि वो दिनकर की धरती पर आये है। यहाँ का बहुत ही गौरवशाली इतिहास है जो उन्हें देखने और सुनने को मिला है । उन्होंने कहा कि पुलिस की सर्विस सबसे बड़ी सर्विस है जिसकी एक गलती से पुलिस की छवि खराब होती है वही अच्छे कायों से अमरिका में बैठा आदमी भी मुस्कुरा देता है । उन्होंने एसपी अवकाश कुमार के अधीनस्थ काम क़रने और उनसे सीखने की भी चर्चा की।

Share This Article