सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना काल में हर तरह के कारोबार ठप्प हो गये लेकिन Auto industry पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा.सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट से बचने के लिए लोगों ने खूब कारों की खरीददारी की.लेकिन अब सभी कर कम्पनियाँ अपनी कारों के दम बढाने की तैयारी में हैं. मारुति के बाद अब होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. अगले महीने यानी अगस्त 2021 से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा देगी. ऐसे में अगर आप होंडा की कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको अपनी पसंद की होंडा कार को इस महीने खरीदना होगा.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India भी वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में अपनी गाड़ियों की कीमतों के दाम बढ़ाएगी. मारुति सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक रेगुलेटरी फाइनिंग के दौरान इसकी जानकारी दी थी. मारुति ने भी कीमतों को बढ़ाने के पीछे लागत में बढ़ोतरी बताई थी.हौंडा कर कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस्पात सहित कई धातुओं के दाम बढ़ने की वजह की कंपनी को ये कदम उठाना पड़ रहा है. कारों के उत्पादन में कई तरह के कच्चे माल कई मेटल्स का इस्तेमाल होता है. हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
कारों की कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के हिसाब से तय की जाएंगी. कंपनी भारत में होंडा सिटी, होंडा अमेज, होंडा BRV, होंडा WRV और होंडा CRV समेत कई मॉडल्स बेचती है. फिलहाल कंपनी इस पर पर मंथन कर रही है कि ग्राहकों पर इसका कितना बोझ डाला जाए. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India भी वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में अपनी गाड़ियों की कीमतों के दाम बढ़ाएगी. मारुति सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक रेगुलेटरी फाइनिंग के दौरान इसकी जानकारी दी थी. मारुति ने भी कीमतों को बढ़ाने के पीछे लागत में बढ़ोतरी बताई थी.