लॉकडाउन 5.0 पर आ गया है केंद्रीय गृह मंत्रालय का जबाब, जानिए क्या होनेवाला है?

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन के पांचवें दौर को लेकर खबरिया चैनलों द्वारा  तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं.लॉक डाउन की मियाद को बढाए जाने की अटकलों पर  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सफाई दी है कि इस तरह के दावों में कोई दम नहीं है.गृह मंत्रालय ने अपने स्पष्टीकरण में साफ कहा है कि लॉकडाउन 5.0 की खबरें बिल्कुल बेबुनियाद हैं. ध्यान रहे कि लॉकडाउन की रूपरेखा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) तय करता है.

दरअसल, एक मीडिया संस्थान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर संभावना जताई कि पीएम 31 मई को अपने इस लोकप्रिय कार्यक्रम में लॉकडाउन के पांचवें चरण का ऐलान भी कर सकते हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह पूर्णतः एक अटकल है जो बिल्कुल आधारहीन है. प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि इन अटकलों को गृह मंत्रालय के साथ जोड़ना उचित नहीं है.

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश में पहली बार 25 मार्च को लॉकडाउन घोषित किया गया. तब से देशव्यापी लॉकडाउन की मियाद में चार बार इजाफा किया जा चुका है. लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत 18 मई से हुई जो 31 मई तक जारी रहेगी. हालांकि, 25 मार्च से 14 अप्रैल तक की अवधि के लिए घोषित पहले लॉकडाउन के मुकाबले अभी नियमों में काफी ढील मिली हुई है.

Share This Article