बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की पहल, अस्पताल के लोगों के लिए घर से बनवाकर भिजवा रहे खाना

City Post Live - Desk

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की पहल, अस्पताल के लोगों के लिए घर से बनवाकर भिजवा रहे खाना

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार कोरोना से जंग लड़ रहा है और सबलोग एक साथ मिलकर कोरोना को हराने में जुटे हैं। सियासी लोग सियासत से उपर उठकर इस वक्त बस लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि कैसे लोगों की मदद की जाए उन तक राहत पहुंचायी जाए। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल ने भी ऐसी हीं एक नेक पहल की है।अपने घर से खाना बनवाकर अस्पताल के इंमरजेंसी वार्ड के आसपास फंसे लोगों को लिए खाना मुहैया कर रहा है।

इसमें उनकी पत्नी भी पूरा सहयोग कर रही है। डॉ. संजय जायसवाल ने अपने घर में बन रहे खाना और उसमें सहयोग कर रही उनकी पत्नी की तस्वीर साझा की है।

वहीं उन्होंने लिखा है पहले दिन 25 फिर 30 और आज लगभग 100 व्यक्तियों का खाना अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के आसपास फंसे लोगों को भेज रहा हूं। पूड़ी सब्जी हलवा बनाने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए अब वेज बिरयानी जिसमें सोयाबीन और सब्जियां डालकर बनाया गया है। इससे लगभग 100 लोगों का खाना मेरी पत्नी, स्टाफ के साथ मिलकर बनाने में सक्षम हो रही है।

Share This Article