मुख्यमंत्री ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होम आइसोलेशन ट्रैकिंग कोविड ऐप किया लांच

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एच0आई0टी0 कोविड ऐप को लांच किया। सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल ने होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एच0आई0टी0) कोविड ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मोबाइल ऐप स्वास्थ्य विभाग के मार्गर्दान में कोरोना महामारी से बचाव के लिये बेल्ट्रन द्वारा विकसित किया गया है। होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एच0आई0टी0) कोविड ऐप के माध्यम से घर पर आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का अनुश्रवण किया जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा अनुश्रवण के पश्चात इन आंकड़ों की प्रविष्टि इस ऐप में की जाएगी, जिसका अनुश्रवण जिला स्तर पर भी किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रुप में इस ऐप का उपयोग सुपौल, गोपालगंज, औरंगाबाद, नालंदा तथा भागलपुर में सफलतापूर्वक किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात है कि आज होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एच0आई0टी0) कोविड ऐप लांच किया गया है। कोरोना से संक्रमित बड़ी संख्या में मरीज घर पर आइसोलेशन में रह रहे हैं। इन मरीजों के अक्सीजन स्तर की निरंतर अनुश्रवण की आवश्यकता है क्योंकि इस बार के संक्रमण में मरीजों के अक्सीजन स्तर गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो जा रही है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एच0आई0टी0) कोविड ऐप के आज लांच होने से आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल में सहूलियत होगी।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा मरीजों के घर पर जाकर प्रतिदिन उनके शरीर का तापमान और अक्सीजन स्तर जांच की जाएगी, जिसके आधार पर उनका उचित इलाज समय पर हो सकेगा। चिकित्सकीय पर्यवेक्षण के दौरान जिनका अक्सीजन स्तर 94 से कम पाया जाएगा, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में ससमय भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य परामर्शियों को प्रशिक्षित किया गया है, उनकी भी इस काम में सेवा लें। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निरंतर देखभाल होने से उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी और उसका अच्छा परिणाम आएगा।

Share This Article