पुलवामा में शहीद जवानों के सम्मान में, तेजस्वी यादव भी नहीं मना रहे होली
सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार (20 मार्च) को कहा कि बिहार में विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन बरकरार है। होली के बाद राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होगी. बता दें कि तेजस्वी सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए कुछ दिनों से दिल्ली में थे. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों के सम्मान में राजद होली नहीं मनाएगी. इसबार लालू आवास पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है, क्योंकि राबड़ी देवी ने भी इस साल होली मनाने से इंकार कर दिया है. गौरतलब है कि लालू आवास पर मनाई जाने वाली होल वर्ल्ड फेमस है.
खासकर लालू स्टाईल होली यानि कुर्ताफाड़ होली तो खूब मशहूर रही है. दरअसल राजनीति से हट कर भी लालू ऐसा करते रहे हैं जिसने उन्हें लालू बनाया है। होली मस्ती और मनोरंजन का भी त्योहार है लेकिन जिसने लालू के साथ होली खेली या फिर जो लालू की कुर्ताफाड़ होली का हिस्सा रहा उसके अंदर यह यकीन और पुख्ता हुआ कि वाकई होली मस्ती और मनोरंजन का हीं त्योहार है क्योंकि जब बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा रंगो से पुता हुआ नजर आता था तो होली क्या होली होती थी.
गौरतलब है कि पुलवामा में शहीदों पर हुए हमले को लेकर सभी राजनीतिक संगठनों से लेकर नेता, राजनेता और कार्यकर्ताओं ने इस साल होली मानाने से इंकार कर दिया है.