सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हिसुआ विधानसभा से कांग्रेस विधायक का सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गयी । जानकारी के मुताबिक वो जनता की समस्या सुनकर लौट रही थीं, तभी हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझले गांव के पास हादसा हो गया। एक समर्थक से मिलने के लिए जैसे ही अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से उतर रही थीं, उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार आल्टो ने उनकी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।
इसके बाद विधायक को स्थानीय लोगों व समर्थकों के द्वारा नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में विधायक के सीने व कमर में काफी चोट लगी है। फिलहाल उनका एक्सरे कराया जा रहा है। अस्पताल उपाधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि विधायक की हालत अभी ठीक है। कमर व सीने में चोट लगी है। एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है।
नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट